Breaking News

एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने उठाया यह सख्त कदम

एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार ने कठोर रुख अपनाया है. सरकार ने सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं करने का निर्णय लिया है. इसके लिए कड़े कदम उठाने के तरीका किए जाएंगे. एलपीजी सिलेंडर बनाने वाली कंपनियां अब एक ही औद्योगिक परिसर में मल्टिपल लाइसेंसिंग से भिन्न-भिन्न साइज  मानक के सिलेंडर नहीं बना सकेंगी. हर घर तक रसोई गैस पहुंचाने की वाली उज्ज्वला योजना की सफलता के बाद सरकार ने सिलेंडर के मानक को  कठोर बनाने का निर्णय किया है.

दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से 3.77 करोड़ से अधिक एलपीजी सिलेंडर खरीदने का टेंडर जारी किया गया था. पीएम ऑफिस (पीएमओ)को इस विषय में कई तरह की शिकायतें मिली थीं, जिनमें सिलेंडरों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए थे. पीएमओ ने उपभोक्ता मंत्रलय को सिलेंडर की गुणवत्ता के मानकों की समीक्षा करने का आदेश दिया है. इसके तहत मानकों को अपनाने पारदर्शिता  तकनीकी मूल्यांकन होना जरूरी कर दिया गया है.

इसके मद्देनजर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गनाइजेशन के साथ मिलकर मानकों को संशोधित करने में जुट गया है. प्रस्तावित नियमों के मुताबिक एक ही औद्योगिक परिसर में मल्टिपल लाइसेंस के आधार पर भिन्न-भिन्न तरह के सिलेंडर का निर्माण नहीं किया जा सकेगा. बीआईएस के क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से सिलेंडर निर्माण के मानक को लागू करने को लेकर कई परिसरों पर छापा भी मारा है. मल्टिपल लाइसेंस के आधार पर सिलेंडर बनाने वाली इकाइयों को चिन्हित कर लिया गया है. अब मानक के नियमों में संशोधन के बाद ऐसा करना संभव नहीं होगा.

मानक ब्यूरो के एक वरिष्ठ ऑफिसर के मुताबिक इस संशोधित नियम के लागू होने के बाद कंपनियां भिन्न-भिन्न साइज  मानक के सिलेंडर नहीं बना पायेंगी. इससे दोयम दरजे के सिलेंडर के उत्पादन पर रोक लग जाएगी. दरअसल, देश में सिलेंडर फटने से होने वाली मौतों को सरकार ने बहुत ज्यादा गंभीरता से लिया है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के लिए सिलेंडर बनाने का कार्य आमतौर पर प्राइवेट कंपनियां ही करती हैं. देश में वैसे 24.9 करोड़ रसोई गैस के सक्रिय कनेक्शन हैं. इनमें 29 लाख कनेक्शन व्यावसायिक हैं. देश में डबल सिलेंडर वाले कनेक्शनों की संख्या 11.9 करोड़ है. देश के ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शनों की संख्या 11.3 करोड़ है.

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...