टीम इंडिया के नियमित कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर मौजूदगी में बांग्लादेश के विरूद्ध टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सीरीज का आगाज उम्मीदों के मुताबिक नहीं हो पाया। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में कैप्टन रोहित शर्मा का बल्ला भी कुछ खास नहीं चल पाया, लेकिन अब उनकी नजर दूसरे टी20 मैच पर है, जहां टीम के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका है। हालांकि रोहित शर्मा के पास विराट कोहली के एक सबसे बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचने का भी मौका है। अगर रोहित राजकोट में 72 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में सुरेश रैना (Suresh Raina) को पछाड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे व इसके साथ ही वह कोहली के करीब भी पहुंच जाएंगे। कोहली इस एलीट क्लब में शीर्ष पर हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं रोहित
बांग्लादेश के विरूद्ध पहली पारी में सिर्फ नौ रन बनाने वाले रोहित के टी20 क्रिकेट में अभी 8321 रन हैं व वह इसके साथ ही तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं सुरेश रैना 8392 रन के साथ दूसरे व विराट कोहली (Virat Kohli) 8556 रन के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। राजकोट में 72 रन बनाते ही रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। हालांकि यह भी ध्यान देने वाली बात है कि शीर्ष तीनों खिलाड़ियों में रोहित ने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले हैं।