लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों के कहने के बाद भी साढ़े तीन करोड़ रुपए की दो नई मर्सडीज खरीदने से साफ इनकार कर दिया है।योगी ने राज्य संपत्ति विभाग की एसयूवी खरीदने के प्रपोजल वाली फाइल को खारिज करते हुए उसे वापस कर दिया है। योगी ने कहा कि जनता की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई का इस तरह दुरूपयोग नहीं खर्च करना है। उन्होंने कहा फ़िलहाल उन्हें अखिलेश की गाड़ी से चलने में कोई परेशानी नहीं है।
यहाँ ध्यान देने वाली यह भी है कि इससे पूर्व सीएम योगी ने कैबिनेट मिनिस्टर्स के लिए 30 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए राज्य संपत्ति विभाग को मना कर चुके थे। सीएम ने फॉर्च्यूनर की जगह इनोवा खरीदने के आदेश दिए थे।
किस सरकार में कौन सी गाड़ी:
सीएम रहते हुए मायावती एक करोड़ की लैंड-क्रूजर से चलती थीं तो वहीं अखिलेश यादव डेढ़ करोड़ की मर्सडीज का इस्तेमाल करते थे। सीएम रहते हुए अखिलेश यादव ने सरकारी रुपयों से दो मर्सडीज एसयूवी खरीदी थी जिसमें से एक मर्सडीज का इस्तेमाल मुलायम सिंह यादव आज भी रहे हैं।