Breaking News

अनुष्का शर्मा “सत्ते पे सत्ता” के रीमेक में निभायेंगी, यें ग्लैमरस किरदार…

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म “सत्ते पे सत्ता” के रीमेक में ग्लैमरस टीचर का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि फराह खान ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक बनाने जा रही हैं। ‘सत्ते पे सत्ता’ में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। कहा जा रहा है कि रीमेक में उनकी जगह ऋतिक रोशन और अनुष्का शर्मा लेंगे।

चर्चा है कि फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में अनुष्का ग्लैमरस टीचर के रोल में होंगी। अनुष्का के रोल के लिए फराह ने अपनी ही फिल्म ‘मैं हूं ना’ से प्रेरणा ली है, जिसमें सुष्मिता सेन ग्लैमरस टीचर ‘मिस चांदनी’ के किरदार में दिखी थीं।

फिल्म में रंजीता का कैरक्टर प्रीति भजटा निभा सकती हैं। यदि ऐसा होता है तो लंबे वक्त बाद ऋतिक और प्रीति किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने साथ में ‘मिशन कश्मीर’,’लक्ष्य’ और ‘कोई मिल गया’ जैसी फिल्में की हैं।

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...