Breaking News

नीली क्रांति योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी ऐसे करें आवेदन

रायबरेली। मत्स्य विभाग, उ.प्र. के अधीन जनपद में नीली क्रांति (NiliKranti) योजनान्तर्गत मनरेगान्तर्गत प्रथम वर्ष निवेश मद में 0.253 हे0 महिला आवेदक इच्छुक व्यक्ति आवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण 288/27 निकट महाकालेश्वर मन्दिर इन्दिरा नगर रायबरेली में दस दिनों के अन्दर जमा कर दें।

इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पाल विकास अभिकरण रायबरेली से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र सादे कागज पर फोटो बायोडाटा, बैंक विवरण अंकित करते हुए मांगे गये प्रमाणपत्र वोटर आईडी, आधारकार्ड आधिक के साथ जमा करना होगा। नीली क्रान्ति योजना में प्रथम वर्ष निवेश हेतु परियोजना लागत रू0 1.50 लाख प्रति हे0 अनुदान 0.90 लाख प्रति हे0 लाख लाभार्थी अंश 0.60 प्रति हे0 है।

इसकी पात्रता शर्तो ग्रामसभा के पट्टे के तालाब मनरेगान्तर्गत सुधारे गये तालाब के पास उपलब्ध हो तथा 06 वर्ष पट्टा अवधि अवशेष हो। लाभार्थी अंश लगाने हेतु सहमत व समर्थ हो तथा विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करने हेतु सहमत हो। पूर्व में अनुदान प्राप्त व्यक्ति पात्र नहीं होंगे तथा लाभार्थी बैंक का बकायेदार ना हो।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

प्रदेश के 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

• 27 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम • पुनरीक्षण अवधि में ...