Breaking News

अल्ट्रावायलट ने पेश की F77 मोटरसाइकिल, जानिए ये है कीमत

अल्ट्रावायलट ऑटोमोटिव कंपनी ने अपनी पहली बाइक F77 पेश की है. कंपनी ने इस बाइक में तीन वैरिएंट F77 लाइटिंग, F77 शेडो  F77 लेजर को दिखाया है.

इनकी ओनरोड मूल्य 3 लाख से प्रारम्भ होकर 3.25 लाख रुपए तक है. ये हिंदुस्तान में लॉन्च होने वाली पहली परफॉर्मेंस-ऑरिएंटेड मोटरसाइकिल है. कंपनी ने इसका औनलाइन रजिस्ट्रेशन भी प्रारम्भ कर दिया है.

147 किलोमीटर प्रति घंटा तक टॉप स्पीड

अल्ट्रावायलट कंपनी ने इस बाइक टेक्निकल डिटेल के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. हालांकि, इसमें एयर-कूल्ड मोटर होगा. कंपनी का दावा है कि इसका मैक्सिमम क्षमता 25kW (33.5hp) पर 2,250rpm  पीक टॉर्क 90Nm है. बाइक 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 2.9sec सेकंड में पकड़ लेती है. वहीं, 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 7.5 सेकंड लेती है. बाइक की टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है. बाइक में तीन ड्राइविंग मोड ईको, स्पोर्ट  इन्सेन मिलते हैं.

150 किलोमीटर तक रेंज

मोटर को क्षमता देने के लिए कंपनी ने तीन स्लिम लिथियम-ऑयन बैटरी का प्रयोग किया है, जिनकी मैक्सिमम कैपेसिटी 4.2 किलो वॉट है. ये 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं. वहीं, फास्ट चार्जर से इसे 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. सिंगल चार्जिंग पर बाइक 130 से 150 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.

F77 में स्टील ट्रेल्स फ्रेम के साथ एल्युमिनियम हेड सस्पेंडेट, प्री-लोडेड मोनोशॉक, 320mm की फ्रंट डिस्क  230mm की रियर डिस्क डुअल चैनल ABS के साथ दिया है. इसकी सीट की ऊंचाई 800mm है. वहीं, गाड़ी का कर्व वजन 158 किलोग्राम है. कंपनी इस बाइक की बिक्री 2020 के तीसरे क्वार्टर में प्रारम्भ कर सकती है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...