बिजनौर। मुंबई ब्लास्ट में टाडा के आरोपी को बिजनौर से कर लिया गया है। यूपी एटीएस और गुजरात पुलिस की टीम अरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार
बिजनौर के नजीबाबाद से शनिवार को टाडा के आरोपी कदीर अहमद को गिरफ्तार किया गया। कदीर 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट में हथियार सप्लाई करने में शामिल था। बताया जा रहा है कि सीरियल ब्लास्ट के लिए टाइगर मेमन द्वारा सप्लाई किए गए हथियार और विस्फोटक जो जामनगर (गुजरात) में उतरे थे, उसमें कदीर की भी भूमिका थी। गुजरात पुलिस ने कदीर की ट्रांजिट रिमांड बनवाकर अपने साथ गुजरात ले जा रही है। ट्रांजिट रिमांड से पहले यूपी एटीएस ने भी कदीर से कई अन्य मामलों में पूछतांछ की।
Tags Bijnor Gujarat Police Kader Ahmed Mumbai blast Najibabad UP ATS
Check Also
मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर
संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...