रायबरेली। लोगों की सेवा सबसे सराहनीय कार्य है और संकल्प फाउंडेशन का यह कार्य उत्तम है। यह उद्गार स्वास्थ्य मेला उद्घाटन के मौके पर बोलते हुए सरेनी विधायक बहादुर सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने ऐसे सामाजिक कार्यों में हमेशा अपना सहयोग देने का वादा किया एवं फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ. रोली मिश्रा का उत्साहवर्धन कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
स्वास्थ्य मेले में 432 मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा
फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में 432 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.के. चेक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एन.के. सक्सेना, डलमऊ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर वी.के. चौहान, अपर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर शम्स रिजवान, डॉक्टर निशांत मिश्र, डॉ. बृजेश शुक्ला, डॉ. रोली मिश्रा, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र, प्रयाग नारायण मिश्र, राजेंद्र मिश्र, अनुराग मिश्र, शिव नारायण मिश्र, दीपू पटेल भी उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे। मंच संचालन अमित सिंह ने किया।
कैंप लगाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोले
संकल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में डाक विभाग द्वारा अपना कैंप लगाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते भी खोले गए। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों में इसके प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान डाक विभाग से अधीक्षक डाकघर रायबरेली आर.सी. श्रीवास्तव, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के चीफ मैनेजर सुमित भटनागर,श्रवण कुमार,नीलेश मिश्रा,लल्लन सिंह, सुधांशु वर्मा,अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।