लखनऊ। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ निर्णय लिए हैं। जिसके मुताबिक पटना-इंदौर सहित चार स्पेशल ट्रेनों को विस्तार देने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब इन ट्रेनों का संचालन इस माह के अंत तक किया जाएगा। ट्रेन 09305 पटना-इंदौर स्पेशल नौ से 30 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को पटना से जबकि 09306 इंदौर-पटना स्पेशल 10 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को इंदौर से रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन 09015 स्पेशल बांद्रा से आठ से 29 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को। जबकि 09016 स्पेशल गोरखपुर से नौ से 30 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को संचालित होगी। वहीं ट्रेन 05115 स्पेशल छपरा से आनंद विहार के लिए 25 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को। और 05116 स्पेशल आनंद विहार से छपरा के लिए 26 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी। ट्रेन 09019 स्पेशल नौ से 30 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को वलसाड़ से छपरा के लिए चलेगी। इसी तरह ट्रेन 09020 स्पेशल 11 जुलाई से एक अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी। साथ ही रेलवे पांच ट्रेनों में अतरिक्त बोगियां लगवाने की तैयारी कर रहा हैं। आठ जुलाई को ट्रेन 13019 बाघ एक्सप्रेस में स्लीपर, 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस में दो स्लीपर और एक एसी थर्ड। जबकि 13413 माल्दा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। इसी तरह 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस में आठ और नौ जुलाई को एक अतिरिक्त बोगी लगेगी। जबकि 12369 कुंभ एक्सप्रेस में नौ जुलाई को स्लीपर क्लास की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।
Tags Anand Vihar Chhapra Farakka Express Indore Special Patna Railway Administration Special Bandra
Check Also
न्यूनतम पारे में कमी से शीतलहर, सड़कों पर जमने लगी ब्लैक आइस; 30 नवंबर से बदलेगा मौसम
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के बीच न्यूनतम पारे में कमी से ठंडक बढ़ ...