Breaking News

आएदिन भिठौली रेलवे क्रासिंग पर लगता है भीषण जाम, घंटों फसें रहते हैं वाहन

लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार और सीतापुर रोड को जोड़ने वाली भिठौली रेलवे क्रासिंग पर आएदिन जाम लगा रहता है। जिससें आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाम की समस्या से विस्तार में रहने वालों को प्रतिदिन जूझना पड़ता है। इस क्रासिंग पर लगने वाले जाम को लेकर लखनऊ जनविकास महासभा ने दो वर्ष पूर्व रेल मंत्री सहित संबंधित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को उपरोक्त जाम की संभावित समस्या से अवगत कराया गया था और मांग की गई थी कि जानकीपुरम स्थिति विश्विद्यालय न्यू परिसर के सामने से जाने वाली सड़क को सीतापुर रोड से जोड़ने के साथ ही अंडरपास या ओवरब्रिज बनाया जाए।

लेकिन उस समय शासन प्रशासन द्वारा इस संभावित समस्या को नजरअंदाज कर दिया गया था जिसका नतीजा आज जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार एवं आसपास के गाँव की लाखों की आबादी झेल रही है,आयेदिन उन्हें भीषण जाम का शिकार होना पड़ता है। जानकीपुरम विस्तार को सीतापुर रोड से जोड़ने वाली भिठौली क्रासिंग एकमात्र होने की वजह से क्षेत्रीय निवासियों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। हालात इतने खराब है कि जाम लगने की दशा में मड़ियाओं थाने के पास से लेकर छठा मील तक गाड़ियां जाम में फंसी रहती हैं। लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक पंकज तिवारी ने बताया कि इस समस्या के निराकरण को लेकर लखनऊ जनविकास महासभा अभियान शुरू करेगी।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...