Breaking News

मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को किया बाहर, जानिए ये है वजह

आईपीएल के 12वें सीजन से पहले सभी टीमों में खिलाड़ियों की अदला-बदली की जा रही है. मुंबई, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब  हैदराबाद ने अपने कई खिलाड़ियों को बदल दिया है.

इस बीच मुंबई इंडियंस की तरफ से एक चौंकाने वाला निर्णय देखने को मिला है. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को टीम से बाहर कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को अपने रिटेन  रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, जिसमें युवराज सिंह का नाम रिलीज किए गए खिलाड़ियों में था.

MI ने युवराज को किया रिलीज

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह को लेकर ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि कम से कम उन्हें आईपीएल में तो अभी खेलते हुए देखा जा सकेगा, लेकिन अब ये भी कठिन नजर आ रहा है. मुंबई इंडियंस से रिलीज किए जाने के बाद युवराज सिंह का नाम अब ऑक्शन (नीलामी) में जाएगा, जहां उनकी खरीद भी कठिन नजर आ रही है.

पिछले सीजन में बेस प्राइज पर खरीदे गए थे युवी

आपको बता दें कि युवराज को आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा था, जो कि 1 करोड़ रुपए था. हालांकि उन्हें सिर्फ चार मैचों में ही मौके मिला था, जिसमें उन्होंने कुल 98 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर 53 रन

मुंबई ने 12 खिलाड़ियों को किया है रिलीज

मुंबई ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उसमें युवराज के अतिरिक्त एविन लुईस, एडम मिलने, जेसन बेहरेनड्रॉफ, बेन कटिंग, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरण, रासिक सलाम, पंकज जसवाल, सिद्धेश लाड  अल्जारी जोसेफ का नाम शामिल है.

रोहित  पांड्या समेत 18 खिलाड़ी हुए रिटेन

इसके अतिरिक्त जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, उनमें रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डी कॉक, कीरेन पोलार्ड, स्टेफाने रदरफोर्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैक्लेनघन, ट्रेंट बोल्ट का नाम शामिल है.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...