Breaking News

श्रीलंका के हेड कोच बन सकते हैं मिकी ऑर्थर, जानिए ये है वजह

 दो महीने पहले तक पाक क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे मिकी ऑर्थर अब श्रीलंकाई टीम से जुड़ने जा रहे हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, ऑर्थर को श्रीलंकाई टीम का मुख्य प्रशिक्षक नियुक्त किया जा सकता है, इसके लिए वार्ता का अंतिम दौर जारी है.

मिकी को अगर यह जिम्मेदारी मिलती है तो उनका पहला परीक्षा पाक के विरूद्ध टेस्ट सीरीज होगी. दिसंबर में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के तहत दोनों राष्ट्रों के बीच दो टेस्ट खेले जाएंगे.

फिलहाल, आधिकारिक घोषणा नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिकी  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच वार्ता जारी है. ये भी लगभग तय है कि ऑर्थर ही श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच होंगे. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा वैसे इसलिए नहीं की जा सकी है. इसकी वजह यह है कि श्रीलंकाई बोर्ड ने अब तक वर्तमान मुख्य प्रशिक्षक चंदिका हथुरासिंघे को इस पद से हटाया नहीं है.

रामप्रकाश भी दौड़ में थे
श्रीलंकाई बोर्ड दुनिया कप 2019 के बाद से ही हेड कोच बदलने की तैयारी कर रहा था. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश भी इस दौड़ में शामिल थे. लेकिन, मिकी ऑर्थर एशियाई टीमों को बेहतर समझते हैं, लिहाजा बोर्ड ने उनके नाम को ही ज्यादा प्रमुखता दी. बोर्ड के एक मेम्बर एश्ले डिसिल्वा ने कहा, “हमने मिकी से वार्ता की है. बहुत जल्द हम करार पर दस्तखत कर सकते हैं.” ऑर्थर ऑस्ट्रेलिया  साउथ अफ्रीका के भी हेड कोच रह चुके हैं. 2016 से सितंबर 2019 तक वो पाक के मुख्य प्रशिक्षक रहे. 2017 में उन्होंने पाक को चैम्पियंस ट्रॉफी जिताई  इसके बाद टी20 में टीम को नंबर एक बनाया.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...