Breaking News

फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, विदेश में रहने वालों को ऐसे बनाते थे शिकार

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. मुद्दे में 32 लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस की ओर से जारी बयान में बोला गया है कि- “पश्चिमी दिल्ली के साइबर सेल ने दिल्ली के मोतीनगर-कीर्तिनगर स्थित डीएलएफ इंड्रस्ट्रीयल एरिया में चल रहे फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. यह कॉल सेंटर कनाडा के नागरिकों को लक्षित करके उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाता था.

पुलिस ने बोला कि पश्चिम जिले के साइबर सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि पिछले कुछ दिनों से संगठित ढंग से कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय औनलाइन धोखाधड़ी के गिरोह को चला रहे हैं. पुलिस ने बोला कि वे लोग गैरमौजूद सामाजिक बीमा संख्या (एसआईएन) के उल्लंघन से बचाने के झूठे वादे करके विदेश (कनाडा) में रह रहे लोगों को धोखा दे रहे थे.

मौके से 32 लोग गिरफ्तार

एसआईएन घोटाले के शिकार हुए एक कनाडाई नागरिक ने धोखाधड़ी के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई. कॉल सेंटर के माध्यम से उसे 13,500 डॉलर का चूना लगाया गया. पुलिस ने कुल 32 आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया  उनके कंप्यूटर  अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया.

अवैध सॉफ्टवेयर भी बरामद

आरोपियों के पास से 55 कंप्यूटर, 3 इंटरनेट डिस्ट्रीब्यूशन स्विच, 3 पैच पोर्ट, 2 इंटरनेट राउटर, 35 मोबाइल फोन, धोखा देने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले स्क्रिप्ट पेज  गैरकानूनी सॉफ्टवेयर्स को जब्त किया है.

About News Room lko

Check Also

मणिपुर में अफस्पा कानून का विरोध शुरू, हिंसा के बाद से छह इलाकों में हुआ है लागू

इंफाल। मणिपुर के कई इलाकों में केंद्र सरकार द्वारा फिर से अफस्पा कानून लागू करने ...