Breaking News

पशुओं को छुट्टा छोड़ने वाले 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा

गोण्डा। पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ देने के मामले में शासन के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत तेइस पशुपालकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर पशु पालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
एएसपी महेंद्र कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि देखने में आ रहा था कि कुछ लोगों द्वारा पशुओं को छुट्टा छोड़ दिया जाता था। किसानों की मेहनत से लगाई गई फसलों को यह पशु काफी नुकसान पहुंचाते थे। जिसकी शिकायत किसानों ने शासन स्तर तक की थी। उन्होंने बताया कि शासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
गोण्डा के विभिन्न थानों द्वारा शिकायत पर 23 ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई जिन्होंने पशुओं को छुट्टा छोड़ रखा था। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने अपनाया कड़ा रूख, बोले- स्कूल से 100 मीटर तक न दिखे तंबाकू

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने सर्किट हाउस ...