गुरुवार को पेट्रोल व डीजल की मूल्य ( Petrol Diesel price today ) में लगातार दूसरे दिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. आज भी देश के चारों महानगरों में ( petrol diesel prices ) मंगलवार वाले ही लागू रहेंगे. जानकारों की मानेें तो इंटरनेशनल बाजार में ( ) में पौने तीन प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी. जिसकी वजह से लोकल स्तर पर में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है. जानकारों की मानें तो में अभी कटौती होने की कोई आसार नहीं है. दोनों में स्थिरता देखने को तो मिल सकती है. आने वाले दिनों में देश के लोगों पेट्रोल व डीजल में महंगाई का सामना करना पड़ सकता है.
पेट्रोल की मूल्य में लगातार दूसरे दिन स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की मूल्य में लगातार दूसरे दिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. मंगलवार की करें तो पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जिसके बाद नयी दिल्ली, कोलकाता व मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.20, 76.89 व 79.86 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की मूल्य में 16 पैसे प्रति बढ़े थे. जिसके बाद यहां पर दाम 77.13 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बीते मंगलवार तक लगातार 6 दिन पेट्रोल की मूल्य में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था.
डीजल की मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की तरह लगातार दूसरे दिन डीजल की मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. आखिरी बार मंगलवार को डीजल की मूल्य में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. इस बढ़ोतरी के बाद देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.84, 68.25, 69.06 व 69.59 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि मंगलवार से पहले डीजल के दाम में लगातार एक हफ्ते तक दाम स्थिर रहे थे.
ः