Breaking News

स्थानीय मार्केट में सोने के दाम में गिरावट, जानिये नया रेट

वैवाहिक मौसम के बावजूद जेवराती मांग कम रहने से दिल्ली सर्राफा मार्केट में सोने के दाम ( gold rate today ) में  को 85 रुपए टूटकर 39,485 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए. वहीं, चांदी की मूल्य ( Silver Price ) में 135 रुपए की मजबूती के साथ 46,285 रुपए प्रति किलाग्राम पर पहुंच गई.

विदेशी बाजारों में सोना टूटा
अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी भी लोकल स्तर पर पीली धातु को टूटने से नहीं बचा सकी. लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, अमरीका  चाइना के बीच व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितता कायम रहने से वहां सोना बढ़त में रहा. सोना हाजिर 6.75 डॉलर चढ़कर 1,471.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चाइना के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बोला है कि चाइना अमरीका के साथ करीब वर्ष भर से जारी व्यापार युद्ध खत्म करने के लिए समझौते का इच्छुक तो है, लेकिन यदि अमरीका कर बढ़ाता है तो वह भी बदले की कार्रवाई करेगा. इससे प्रस्तावित समझौते को लेकर अनिश्चितता बढ़ गयी है. दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 7.30 डॉलर चमककर 1,470.90 डॉलर प्रति औंस कहा गया. चांदी हाजिर 0.10 डॉलर चढ़कर 17.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

स्थानीय मार्केट में सोना स्टैंडर्ड 85 रुपए फिसलकर 39,485 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 39,315 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका. वहीं, आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही. सोने के उल्टा चांदी में तेजी रही. चांदी हाजिर 135 रुपए की चमककर 46,285 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही. चांदी वायदा 49 रुपए की बढ़त के साथ 44,749 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी. सिक्का लिवाली  बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए  920 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे.

ः-

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,485 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,315 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 46,285 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,749 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,300 रुपए

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...