Breaking News

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथलपुथल के बीच कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना ने दिखाई अपनी ताकत

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथलपुथल के बीच कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना ने सोमवार को अपनी ताकत दिखाई. तीनों पार्टियों ने मुंबई के होटल हयात में 162 विधायकों की परेड करने का दावा किया, इस दौरान तीनों पार्टियों के शीर्ष नेता वहां मौजूद रहे और भारतीय जनता पार्टी को ललकारा. इस बीच बीजेपी की ओर से 162 की संख्या पर सवाल भी खड़े किए गए हैं, ऐसे में होटल में महाशक्ति का नंबर गेम क्या है? यहां समझिए…

विपक्ष का दावा- We Are 162

सोमवार को मुंबई के होटल में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों का जमावड़ा लगा. शरद पवार, उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गज यहां मौजूद रहे. होटल के हॉल में हर किसी की नज़र गई वहां पर लगे पोस्टरों में जिसपर लिखा था ‘We Are 162/आमी 162’, यानी भारतीय जनता पार्टी को संदेश देने की कोशिश की गई है कि बहुमत से भी अधिक का आंकड़ा उनके पास है.

इनमें शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के विधायकों के अलावा कुछ निर्दलीयों के भी साथ की बात थी. इसके अलावा मंगलवार सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ट्वीट कर दावा किया कि उनके पास 162 से अधिक विधायकों का समर्थन है.

होटल में मौजूद थे 158 विधायक?

सोमवार शाम को ही सोशल मीडिया पर इस दावे पर जब बहस शुरू हुई तो शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले में ट्वीट किया और दावा किया कि वहां पर सिर्फ 158 विधायक ही मौजूद थे. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, ‘जो वहां पर गिनती में इच्छुक हैं उनके लिए ये आंकड़े हैं… हयात होटल में कुल 158 विधायक मौजूद थे.’

About News Room lko

Check Also

टीएमयू में ऑरिएंटेशन के संग एमबीबीएस के नए सत्र का शंखनाद

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य ...