रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 13.50 रुपए बढ़ गया है. पहली दिसंबर से वाराणसी में इसकी मूल्य 754.50 रुपये होगी.
नवंबर में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 741 रुपए था. वहीं, 5 किलो के सिलेंडर के दाम में भी 4 रुपये की वृद्धि हुई है. 5 किलो वाला सिलेंडर अब 277 रुपए में मिलेगा. वाणिज्यिक गैस सिलेंडर का दाम 1340 रुपए तय किया गया है. नवंबर में इसका मूल्य 1332 रुपए था. वाराणसी एलपीजी वितरक संघ के प्रवक्ता मनीष चौबे ने देररात दाम बढ़ने के बारे में जानकारी दी.
लगातार चौथे महीने बढ़े गैस सिलेंडर के दाम
रसोई गैस के दामों में लगातार चौथे महीने बढ़ोत्तरी हुई है. चार महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर के मार्केट भाव में करीब 118.5 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं कामर्शियल सिलेंडर पर 201 रुपए बढ़े हैं. चार महीने पहले अगस्त में घरेलू सिलेंडर 611.50 रुपए का पड़ रहा था जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर 1095 रुपए था.
सिलेंडर | दाम (रुपये) |
14.2 किलो | 716.50 |
19 किलो | 1288 |
5 किलो | 264.50 |