Breaking News

बहुमत हासिल करने के बाद अब उद्धव ठाकरे सरकार के सामने आई ये बड़ी चुनौती

महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा में बहुमत हासिल करने के बाद अब उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार के सामने चुनौती है सदन में आज विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) का चुनाव किया जाना है ‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन के समझौते के तहत को देने पर सहमति बनी है ऐसे में महत्वपूर्ण है कि शिवसेना-कांग्रेस  एनसीपी के विधायक ठीक वोट करें नियमों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव गुप्त ढंग से होता है लेकिन सरकार इस पर भी खुले मतदान की मांग कर सकती है सरकार चाहती है कि विश्वास मत की तरह ही अध्यक्ष का चुनाव भी खुला हो, जिससे विधायकों के टूटने का भय न बना रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने पहले ही बोला है कि चुनाव खुले मतदान से ही होगा

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायक नाना पटोले को का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि बीजेपी ने किसन शंकर कथोरे को प्रत्याशी बनाया है कांग्रेस पार्टी नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा, ‘नाना पटोले स्पीकर के चुनाव में हमारे उम्मीदवार हैं ‘ पटोले विदर्भ के सकोली विधानसभा क्षेत्र का अगुवाई करते हैं वहीं प्रदेश बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने बोला कि ठाणे जिला स्थित मुरबाद से पार्टी के विधायक किसन शंकर कथोरे उसके उम्मीदवार होंगे पटोले ने निर्विरोध चुने जाने की आशा जताई है

बहुत के निर्णय के आधार पर होने कि सम्भावना है खुला मतदान

हाल के दिनों में महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में जिस तरह के उलफेर हुए हैं उसे देखने के बाद यह तय है कि रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी हंगामेदार होगा खुले मतदान के लिए उद्धव सरकार उच्चतम न्यायालय के उस आदेश का हवाला दे सकती है जिसमें न्यायालय ने प्रदेश में विधायकों के खरीद-फरोख्त न होने देने के लिए खुले मतदान को मंजूरी दी थी इसी के साथ इस पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण करने को बोला था, जिससे सदन में पारदर्शिता बनी रहे इसी के साथ ही सत्ता पक्ष के विधायक एक मत से खुले मतदान की वकालत करेंगे, जिससे बहुमत के आधार पर खुला मतदान होने कि सम्भावना है

About News Room lko

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...