Breaking News

केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया बड़ा तोहफा अब मुफ्त में मिलेगी ये चीज़

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना फ्री वाईफाई का ऐलान कर दिया है। पहले चरण में दिल्ली के सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। दिल्ली में सरकार की तरफ से कुल 11000 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।

प्रत्येक उपभोक्ता को हर महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा। इसकी शुरुआत 16 दिसंबर से की जा सकती है। फ्री वाईफाई को लेकर कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई।केजरीवाल कैबिनेट ने 8 अगस्त को 4000 बस स्टॉप और हर विधानसभा में 100 हॉटस्पॉट लगाने के फैसले को मंजूरी दी थी। हॉटस्पॉट के 50 मीटर के रेंज में जितने लोग होंगे वे वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सरकार करीब एक साल 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था। अब विधानसभा चुनाव के पहले वादा पूरा कर वोटरो को लूभाने की कोशिश की है।

 

About News Room lko

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...