Breaking News

तूफ़ान टाइफून ने फिलीपींस के पूर्वी प्रांत में मचाई भीषण तबाही

तूफ़ान टाइफून कम्मुरी ने फिलीपींस के पूर्वी प्रांत में बड़ी तबाही मचाई है। लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे है। आंधी और मूसलाधार बारिश के साथ आए इस तूफान के कारण हजारों मकान क्षतिग्रस्‍त हो गए। बताया जाता है कि तूफान का असर यहां के एयरपोर्ट पर भी दिखा। भारी बारिश होने के कारण यहां का एयरपोर्ट पर जल भराव हो गया।

तूफान के कारण देश में लोग बिजली और पानी के संकट से जूझ रहे हैं। इसके चलते फिलीपींस की राजधानी मनीला में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस तूफान की अधिकतम गति 235 किलोमीटर (146 मील) दर्ज की गई।

टाइफून कम्मुरी ने मध्यरात्रि में मचाया कहर

अब यह तूफान द्वीप प्रांतों और मनीला के दक्षिण में स्थित तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। फ‍लीपींस सरकार ने इस तुफान से किसी की मौत या घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं दी है। टाइफून कम्मुरी ने मध्यरात्रि से पहले सोर्सगोन प्रांत के गुबाट शहर में दस्‍तक दिया। इसके बाद यहां के क्यूजोन प्रांत से हाेता हुआ पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को तुफान ने पूर्वी प्रांत में दस्‍तक दिया। अब यह तूफान मनीला के दक्षिण में स्थित तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है।

 

About News Room lko

Check Also

पूर्व पीएम शेख हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- उनको तुरंत रिहा करे सरकार

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास ...