Breaking News

‘व्हीकल टू व्हीकल’ चार्जिंग सर्विस के नाम से ह्यूंदै ने लांच की ये एसयूवी

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की एंट्री के साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां अब तरह तरह के इनोवेशेन करने में जुटी हुई हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने देश में पहली बार अपनी पहली लंबी दूरी वाली एसयूवी Hyundai Kona में एक खास सर्विस लॉन्च की है। कंपनी ने इसे ‘व्हीकल टू व्हीकल’ चार्जिंग सर्विस का नाम दिया है।


कभी भी चार्ज कर सकेंगे कार

‘व्हीकल टू व्हीकल’ चार्जिंग सर्विस दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु में लॉन्च की गई है। इसके तहत ग्राहक किसी भी वक्त इन शहरों में अपनी कार को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने आलियांज वर्ल्डवाइड पार्टनर्स के साथ पार्टनरशिप की है। इसके अलावा दिल्ली और बेंगलुरु में आलियांज ट्रक्स पर रोडसाइड असिस्टेंस के जरिए पोर्टेबल चार्जर भी उपलब्ध होंगे।

11 शहरों में फास्ट चार्जर

वहीं कंपनी ने 11 शहरों में 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलरशिप पर AC 7.2 kW के फास्ट चार्जर भी लगाए हैं। इन चार्जर्स के जरिये कोना को छह से आठ घंटों में फुल चार्ज कर सकेंगे। इन चार्जर्स को चंडीगढ़, गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोच्चि, मुंबई, पुणे, नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और कोलकाता में लगाया गया है।

About News Room lko

Check Also

उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए जियो ने स्पेसएक्स से मिलाया हाथ, दूर-दराज के क्षेत्रों में भी मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

मुंबई। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) और एलन मस्क (Elon Musk) ...