Breaking News

हो सकती है दुर्घटना

गोरखपुर। चौरीचौरा  तहसील क्षेत्र के भोपा बाजार चैराहे से नई बाजार जाने वाली सड़क पर लगा विद्युत पोल कभी भी सड़क के बीच में गिर सकता है। जिससे आने जाने वालों की हमेशा जान पर खतरा बना रहा है शायद विद्युत विभाग के अधिकारियों की निगाह विद्युत पोल पर पड़ी नहीं है या देखकर अनदेखा किया जा रहा है जबकि स्थानीय तहसील प्रशासन की गाड़ी अक्सर इस रोड से गुजरती है विद्युत पोल बीच से ही टूटकर लटक रहा है कभी भी रोड पर आने जाने वाले गाड़ियों पर विद्युत पोल गिरकर कइयों की जान ले सकता है स्थानीय नागरिक डॉक्टर रूबी मनोहर दीपू संगम यादव सहित दर्जनों नागरिकों ने विद्युत विभाग जल्द से जल्द विद्युत पोल को बदलवाए जिससे किसी अनहोनी घटना को रोका जा सके।

 

About Samar Saleel

Check Also

उपचुनाव: असम, गुजरात और बंगाल में शनिवार को होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुवाहाटी/अहमदाबाद/कोलकाता: असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनावों के लिए शनिवार को मतगणना होगी। ...