Breaking News

टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच बने टीम इंडिया के ये खिलाडी

भारतीय कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें संसार के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। वेस्टइंडीज के विरूद्ध हैदराबाद में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में उन्होंने नाबाद 94 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई। कोहली ने 50 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छह चौके व छह छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्हाेंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जिसके इर्द गिर्द आज तक कोई खिलाड़ी पहुंच भी नहीं सका।विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें चेज किंग बोला जाता है।

कोहली सबसे ज्यादा आठ या उससे ज्यादा बार एक कैलेंडर ईयर में मैन ऑफ द मैच बनने वाले संसार ने पहले खिलाड़ी हैं। वह तीसरे कैलेंडर ईयर में भी आठ या उससे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच रहे। 2019 से पहले 2012 व 2019 में भी वह आठ या उससे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच रहे थे। वहीं इस लिस्ट में डीन जोन्स, डी सिल्वा, सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिन तेंदुलकर,क्लूजनर,  रिकी पोंटिंग, दिलशान, हफीज व रोहित शर्मा सिर्फ एक ही कैलेंडर ईयर में ही ऐसा कर पाए।हैदराबाद में खेले गए पहले टी20 मैच में हिंदुस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया।

112वीं बार कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया 75 से ज्यादा रन
इससे साथ ही कोहली ने इस मैच में खास मुकाम भी हासिल किया है। विराट कोहली  (Virat Kohli) ने हैदराबाद में 75 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाते हुए कमाल किया। कोहली ने 112वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इसके साथ ही उन्होंने जैक कैलिस को पछाड़ा व रिकी पोंटिंग की बराबरी की। इससे मुद्दे विराट कोहली  (Virat Kohli) अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से पीछे हैं जिन्होंने 168 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 से ज्यादा रनों की पारी खेली है। हैदराबाद में कोहली ने अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया। वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ा। साथ ही उनके टी20 इंटरनेशनल में 2500 रन भी सारे हो गए।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...