Breaking News

अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगे: सीएम योगी

अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेल से अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगे, इसके लिए हर संभव उपाए किए जा रहे हैं। वह सोमवार को जिले में नव निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण करने बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। 105 करोड़ की लागत से निर्मित जिला कारागार के लोकार्पण पर सीएम ने कहा शासन की व्यवस्था कानून के रास्ते संचालित होती है। अपराध बढ़ने पर कानून सख्त होना चाहिए। यह तभी संभव है जब बेहतर पुलिसिंग हो और पेशेवर अपराधी जेल में रहें। प्रदेश सरकार इस दिशा में प्रभावी कार्य कर रही है।

सीएम ने कहा, जेल अपराधियों का शरणगाह नहीं बल्कि उन्हें सुधारने की व्यवस्था है। इसलिए सरकार ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिलों के आधुनिकरण की दिशा में कार्य कर रही है। यह प्रदेश की 72वीं जेल है और सभी जेलों में सीसी कैमरे के साथ डिजिटल व्यवस्था की गई है, जिससे लखनऊ में बैठकर जेलों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। अपराधी सजा पाए इसके लिए सरकार हर दिशा में कार्य कर रही है। आज ही सरकार ने 218 फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने को मंजूरी दी है।

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...