Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 6 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के 06 छात्र-छात्राओं का 03 कम्पनियों आदित्य बिरला (हिंडालको), सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजी एवं शाइन डिज़ाइन में प्लेसमेंट हुआ।

👉खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में युवा मेले का आयोजन

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लखनऊ विश्वविद्यालय Lucknow University

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि आदित्य बिरला (हिंडालको) में बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) के छात्र शुभम सिंह का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 7.0 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज पर, सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजीस में बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के छात्र हर्षित कुमार पांडेय का चयन ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 3.6 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज पर हुआ।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय और रिडिफ्यूजन द्वारा मुंबई में भारत लैब का सृजन

साथ ही शाइन डिजाइन इंफोनेट प्रालि कम्पनी में एमबीए के 4 छात्र-छात्राओं (आयुष श्रीवास्तव, फातिमा अख्तर, फ़राज़ अज़ीम एवं ऐश्वर्या सक्सेना) का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव इंटर्न के पद पर अधिकतम 4.2 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...