Breaking News

मैदान पर मैच शुरू होने से पहले आया सांप, डर के भागे खिलाड़ी

एक अजीबोगरीब घटना में विदर्भ और आंध्र के बीच सोमवार को रणजी ट्राफी मैच में विलंब हो गया क्योंकि एक सांप मैदान पर घुस गया था।

विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। खिलाड़ी जैसे ही मैदान पर आये, एक सांप दिखाई दिया जिससे कुछ देर विलंब हो गया।

बीसीसीआई डोमेस्टिक ने 13 सेकंड का वीडियो ट्वीट करके लिखा कि, सांप की वजह से खेल रूका। मैच शुरू होने से पहले मैदान पर एक मेहमान आया।

About Samar Saleel

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...