Breaking News

शेयर मार्केट के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 33 अंक टूटा

बंबई शेयर मार्केट का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में करीब 33 अंक टूट गया. विदेशी निवेशकों द्वारा ताजा निवेश के बीच व्यक्तिगत बैंकों, आईटी  वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया.

बंबई शेयर मार्केट का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 33.67 अंक या 0.08 फीसदी के नुकसान से 40,453.76 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 11 अंक या 0.09 फीसदी के नुकसान से 11,926.50 अंक पर था.

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, आईटीसी  इंडसइंड बैंक के शेयर 2.22 फीसदी तक नुकसान में थे. वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, टाटा मोटर्स, भारत यूनिलीवर, ओएनजीसी, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस  एसबीआई के शेयर 1.76 फीसदी तक फायदा में थे.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...