Breaking News

Yamaha ने अपनी फ्लैगशिप बाइक R15 V3 को दिया ये नया अवतार

Yamaha ने अपनी फ्लैगशिप बाइक R15 V3 को भी BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। यामाहा ने 155सीसी क्षमता वाली बाइक को नए उत्सर्जन मानक वाले इंजन में उतारा है। इसके बाद बीएस6 इंजन के साथ बाइक लॉन्च करने वाली यामाहा देश की तीसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले होंडा CB Shine SP125 और हीरो मोटोकॉर्प Splendor iSmart को BS6 इंजन में उतार चुकी है।। कंपनी ने इस बाइक को तीन रंगो रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्कनाइट में उतारा है। नई बाइक 10,000 आरपीएम पर 18.6 पीएस की पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का टॉर्क देगी। वहीं बाकी के स्पेसिफिकेशंस पुरानी बीएस-4 बाइक जैसे ही हैं

ध्यान देने वाली बात ये है कीयामाहा ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये रखी है, जो मौजूदा BS4 वेरियंट से चार हजार रुपये महंगी होगी। इससे पहले यामाहा ने नवंबर में FZ FI और FZ-S Fi को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। FZ FI की एक्स-शोरूम कीमत 99,200 रुपये और FZ-S Fi की कीमत 1,01,200 रुपये से शुरू है। यामाहा की इन बाइक्स में 149 सीसी का इंजन लगा है, जो 7,250 आरपीएम पर अधिकतम 12.4 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.6 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों ही बाइक्स में फ्रंट व्हील में सिंगल चैनल एबीएस मिलेगा, साथ ही आगे और पीछे रिअर डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि अगले साल अप्रैल 2020 से देश में नए बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने वाले हैं। जिन्हें देखते हुए यामाहा जल्द ही बाकी बाइक्स को भी नए मानकों के साथ लॉन्च करेगी। वहीं यामाहा का दावा है कि नए बीएस6 इंजन के साथ R15 V3 बाइक दिसंबर के तीसरे हफ्ते से सभी डीलर्स पर उपलब्ध होगी।

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...