Breaking News

पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत, जानिये आज का रेट

भले आज पेट्रोल के दाम ( petrol price today ) में राहत देखने को मिली हो, लेकिन ब्रेंट क्रूड ऑयल ( brent crude oil ) के इजाफे ने इशारा दे दिए हैं कि आने वाले दिनों में ( petrol Diesel price today ) में इजाफा देखने को मिल सकता है. आईओसीएल ( IOCL ) से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन कटौती देखने को मिली है. यह कटौती 6 पैसे प्रति लीटर की हुई है. जबकि डीजल के दाम ( Diesel Price Today ) में लगातार चौथे दिन कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. वहीं ( Crude Oil Price in International Market ) में इजाफा देखने को मिला है. ( ) 23 सितंबर के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है.

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन राहत देखने को मिली है. देश के चारों महानगरों नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल की मूल्य में 6 की कटौती के बाद दाम क्रमश: 74.89, 77.55, 80.54  77.86 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे.

डीजल की मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं
वहीं दूसरी ओर डीजल की मूल्य में लगातार चौथे दिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. यानी आज फिर से सोमवार वाले दाम लागू रहेंगे. आखिरी बार डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे, जिसके बाद देश के चारों महानगरों नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में डीजल की मूल्य क्रमश: 66.04, 68.45, 69.27  69.81 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.

ब्रेंट क्रूड के दाम तीन महीने के उच्चतम स्तर पर
वहीं दूसरी ओर आज तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. आंकड़ों के अनुसार 48 सेंट्स के इजाफे के साथ 64.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. एंजेल ब्रोकिंग कमोडिटी एंड रिसर्च के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि अमरीका  चाइना के बीच ट्रेड वॉर का दौर समाप्त होने को है. जिसकी वजह से क्रूड ऑयल की डिमांड बढ़ गई है. आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल के दाम में  भी इजाफा होने कि सम्भावना है

About News Room lko

Check Also

आईटीआर में विदेशी आय-संपत्ति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने जरूरत; आयकर विभाग ने करदाताओं को दी ये सलाह

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को विदेशी आय और संपत्तियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा ...