Breaking News

ठंड और कोहरे ने राजधानी को अपनी आगोश में लिया, जानिये कैसा रहेगा आज का मौसम

ठंड का कहर शुरू हो गया है और इसका असर सबसे ज्यादा पहाड़ी इलाकों में में देखा जा रहा है। मैदानी इलाकों में इलाके को बर्फ ने ढक दिया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई देर रात बर्फ़बारी ने दिल्ली-NCR, यूपी, एमपी में ठिठुरन बढ़ा दी है। इन जगहों पर तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। पहले जहां एक ओर दिल्ली में दिन में हलकी धूप निकली थी तो वहीं शाम होते-होते ठंड और कोहरे ने राजधानी को अपनी आगोश में ले लिया। तो कहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश ने भी मौसम बिगाड़ दिया है।

आपको बता दें कि, कल देर शाम यूपी और एमपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई जिसका सीधा असर मौसम के मिजाज पर पड़ा। यहां ठंड का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। यूपी के कानपुर में तो ठंड ने करीब 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी शहरों में ठिठुरन बढ़ गई है। एमपी में तो बारिश के साथ गिरे ओलों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ऐसा ही कुछ यूपी के हिस्स्सों का भी रहा, जहां किसानों को बारिश-ओले ने दिक्क्त में डाल दिया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम की मार और बढ़ने वाली है। दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश के बाद ठंड और बढ़ेगी।

About News Room lko

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...