सीतापुर ।थाना क्षेत्र रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम व ग्राम पंचायत टिकठा मे एक ब्रद्ध महिला की मौत हो गई है । मामला यह हैं की बडको पत्नी विलास 80 वर्ष अपने खेत मे रखी झोपडी मे बैठी जानवरो से अपना धान का खेत बचा रही थी । कुछ समय बाद उन्हे प्यास महसूस हुयी ।उसकी झोपडी के निकट एक खेत मे इंजन चल रहा था तभी उस महिला ने पानी पीने के लिये इंजन के पास गई । महिला के पानी पीते समय ही उसके कपडे इंजन मे फस गये । जिससे महिला को बहुत गन्भीर चोटे आयी । गम्भीर चोटे आने से महिला की मौके पर मौत हो गई ।
रिपोर्ट:मो. हाशिम अंसारी
Tags Gram Panchayat Pantha Rampur Mathura sitapur Thana area
Check Also
सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त
लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...