नए साल की शुरुआत में ही कई चीजें महंगी हो गई हैं. ऐसे में कार खरीददारों को अब अपनी पसंदीदा कार खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी. कंपनियों की ओर से 2021 में प्राइस हाइक होने की घोषणा की गई थी. जिसमें कंपनियों ने 7,500 से लेकर 33 हजार तक कार के दाम बढ़ा दिए हैं. दरअसल इसके पीछे कई वजह हैं पहली BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद से कंपनियों को पुराने BS4 वाहन वापस लेकर उन्हें रिप्लेस करना पड़ रहा है इसमें कंपनी को काफी लागत लगानी पड़ रही है. वहीं दूसरी वजह है कोरोना महामारी. जिसकी वजह से पिछले साल कार कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. अब 2021 में ऑटो इंडस्ट्री थोड़ी रफ्तार पकड़ने की कोशिश कर रही है. हालांकि आम आदमी की जेब पर इसका असर जरूर पड़ेगा. आइये जानते हैं हुंडई समेत कौन सी कंपनी अपनी कारों के दाम बढ़ा रही हैं.
हुंडई की ये कार हुईं महंगी
Hyundai Creta- हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज SUV Creta की कीमत 27,335 रुपये बढ़ा दी है. भारत में हुंडई क्रेटा की कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरु होकर 17.33 लाख के बीच है. इसके अलावा कंपनी ने एसयूवी Tucson और इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona Electric की कीमत भी बढ़ा दी हैं. हालांकि इनकी नई कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
Hyundai Venue– कंपनी ने अपनी मिड रेंज सिडैन Verna की कीमत 32,880 रुपये बढ़ा दी है. भारत में फिलहाल इसकी कीमत 9.03 लाख से 15.19 लाख के बीच है. वहीं हुंडई वेन्यू की कीमत 25,672 रुपये बढ़ा दी है. वेन्यू की कीमत 6.76 लाख से लेकर 11.66 लाख तक है. कंपनी ने अपनी Hyundai Aura की कीमत करीब 11,745 रुपये और सीएनजी वर्जन की कीमत 17,988 रुपये बढ़ा दी है.
Hyundai Hatchback car– कंपनी ने नए साल में हुंडई सेंट्रो की कीमत 9,112 रुपये बढ़ा दी है. अभी आप इस कार को 4.64 लाख से 6.32 लाख तक की रेंज में खरीद सकते हैं. इसके अलावा हुंडई ग्रैंड आई10 NIOS की कीमत में 8,652 रुपये और सीएनजी कार की कीमत में 14,556 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 की कीमत में 7,521 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. फिलहाल इस कार को आप 6.8 लाख से 11.34 लाख के बीच में खरीद सकते हैं.
रेनॉल्ट ने बढ़ाई कीमत–
नए साल में ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉल्ट ने भी अपने कई मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. कंपनी ने अलग अलग कारों की कीमत में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.
निसान इंडिया– कंपनी इस साल निसान और डैटसन ब्रांड्स की सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी इनपुट की बढ़ती लागत की वजह से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है.
वोक्सवैगन– वहीं वोक्सवैगन भी इस साल अपनी पोलो और वेंटो कार की कीमतों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी.