Breaking News

जान बचाने के लिए कूदा नदी में, डूबने से मौत

सीतापुर। संदना इलाके के भगवानपुर गांव का है। यहां आवास आवंटन की जांच टीम आने के बाद दो पक्षों में शिकायत के आरोप को लेकर हुई मारपीट में घायल पक्ष के दौड़ाने पर नदी में कूदे किसान नेता का बुधवार को शव बरामद हुआ है। अब तक किसान नेता और उसके भाइयों के खुद गायब होने की बात कह रही पुलिस शव मिलने के बाद बैकफुट पर है।

बताते चलें कि यहां 14 दिसंबर को गांव निवासी पंकज और राजू पक्ष के बीच आवास आवंटन की जांच टीम से शिकायत मामले को लेकर विवाद हो गया था। घटना में पंकज के घायल होने के बाद उसके पक्ष के लोगों ने किसान नेता राजू और उसके भाइयों को दौड़ा लिया था। राजू के नदी में डूबने की बात कही जा रही थी, जबकि उसके भाई राजेश और संजय नदी पार कर हरदोई सीमा में चले गए थे। नदी में जाल डालकर किसान नेता की तलाश हुई थी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था।

 

About Samar Saleel

Check Also

यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने ससुर समेत नौ लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, लगाए ये आरोप

बरेली:  बरेली की यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने अपने ससुर हरीश नायक पर एक और मुकदमा ...