Breaking News

जॉब छोड़कर अपना बिजनेस प्रारम्भ करना चाहता है तो आपके लिए है ये ख़ास मौका

अगर आप जॉब छोड़कर अपना बिजनेस प्रारम्भ करना चाहता है तो आपके पास बेहतर मौका है  क्योंकि बदलते परिवेश में परंपरागत खेती से अलग नकदी फसलों को उगाकर अच्छी आमदनी की जा सकती है आजकल सहजन की खेती (Sahjan farming) पर लोगों का फोकस तेजी से बढ़ा रहा है इसके लिए आपको ज्यादा बड़ा जमीन का टुकड़ा नहीं चाहिए इसकी खेती करने के 10 महीने बाद एक एकड़ में किसान एक लाख रुपये कमा सकते हैं सहजन एक मेडिसिनल प्लांट है कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल की अच्छाई यह है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद चार वर्ष तक बुवाई नहीं करनी पड़ती है

हम आपको आज सहजन की खेती (Sahjan farming) के बारे में बता रहे हैं इस खेती को शुरूकर आप 6 लाख सालाना यानी 50 हजार रुपए मंथली तक कमा सकते हैं

सहजन की खेती- सहजन एक औषधी पौधा भी है ऐसे पौधों की खेती के साथ इसकी मार्केटिंग  निर्यात भी करना सरल हो गया है हिंदुस्तान ही नहीं पूरी संसार में ठीक ढंग से उगाई गई मेडिशनल क्रॉप की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है

(I) सहजन को अंग्रेजी में ड्रमस्टिक (Drumstick) भी बोला जाता है इसका वैज्ञानि‍क नाम मोरिंगा ओलीफेरा है इसकी खेती में पानी की बहुत आवश्यकता नहीं होती  रख-रखाव भी कम करना पड़ता है

(II) सहजन की खेती बहुत ज्यादा सरल पड़ती है  आप बड़े पैमाने नहीं करना चाहते तो अपनी सामान्‍य फसल के साथ भी इसकी खेती कर सकते हैं ं: 

(III) यह गर्म इलाकों में सरलता से फल फूल जाता है इसको ज्‍यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं होती सर्द इलाकों में इसकी खेती बहुत प्रॉफि‍टेबल नहीं हो पाती, क्‍योंकि इसका फूल खि‍लने के लि‍ए 25 से 30 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है

(IV) यह सूखी बलुई या चिकनी बलुई मिट्टी में अच्छी तरह बढ़ता है पहले वर्ष के बाद वर्ष में दो बार उत्‍पादन होता है  आम तौर पर एक पेड़ 10 वर्ष तक अच्‍छा उत्‍पादन करता है इसकी प्रमुख कि‍स्‍में हैं – कोयम्बटूर 2, रोहित 1, पी के एम 1  पी के एम 2

(V) सहजन का करीब-करीब हर हि‍स्‍सा खाने लायक होता है इसकी पत्‍तियों को भी आप सलाद के तौर पर खा सकते हैं सहजन के पत्‍ते, फूल  फल सभी बहुत ज्यादा पोषक होते हैं इसमें औषधीय गुण भी होते हैं इसके बीज से ऑयल भी नि‍कलता है

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...