Breaking News

छोटी बढ़त के साथ खुला शेयर मार्केट, जानिये कैसा है माहन शेयरों का हाल

शेयर मार्केट आज गुरुवार को छोटी बढ़त के साथ खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज गुरुवार को 13.25 अंकों की छोटी बढ़त के साथ 41,571.82 पर खुला है. मार्केट खुलने के बाद सेंसेक्स प्रातः काल 9 बजकर 56 मिनट तक यह न्यूनतम 41,456.40 अंकों तक गया है. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज करीब 2 अंकों की छोटी बढ़ोत्तरी के साथ 12,223.40 पर खुला है. समाचार लिखने तक यह न्यूनतम 12,191.15 अंकों तक गया है. शुरुआती कारोबार में मार्केट में गिरावट देखी जा रही है.

सेंसेक्स गुरुवार को 9 बजकर 58 मिनट पर 61.25 अंकों की गिरावट के साथ 41,497.32 पर कारोबार कर रहा था  निफ्टी 17.50 अंकों की गिरावट के साथ 12,204.15 पर कारोबार कर रहा था. इस समय पर निफ्टी की 50 कंपनियों में से 17 कंपनियों के शेयर हरे निशान  33 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.

इन शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी M&M, TATA MOTORS, INFRATEL, HERO MOTOCO  Eicher Motors कंपनियों के शेयरों में दिखाई दी.

इन शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से YES BANK, GRASIM, IndusInd Bank, HINDALCO  Bharti Airtel कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखाई दी है.

भारतीय रुपया  क्रूड ऑयल

भारतीय रुपया आज गुरुवार को भी गिरावट के साथ खुला है. रुपया आज एक डॉलर के मुकाबले मात्र दो पैसे की गिरावट के साथ 70.99 पर खुला है. बताते चलें कि बुधवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.97 पर बंद हुआ था. वहीं, गुरुवार प्रातः काल क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.08 फीसद की गिरावट के साथ 60.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था  ब्रेंट तेल का फ्यूचर भाव 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 66.14 डॉ़लर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...