Breaking News

पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी सचिन की होगी मजिस्ट्रीरियल की जांच

लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार विभूतिखण्ड गोमतीनगर एमिटी कालेज के सामने विनम्रखण्ड के पास लखनऊ में गत तीन नवंबर को पुलिस मुठभेड़ में एसटीएफ द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग के फलस्वरुप अपराधी सचिन पाण्डेय पुत्र दिनेश पाण्डेय निवासी-कस्बा व तहसील निजामाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ घायल हो गया, जिसे 108 एम्बुलेंस बुलाकर नजदीकी अस्पताल डा. राम मनोहर लोहिया भेजा गया जहाॅ डाक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस कार्यवाही के दौरान मारे गये अभियुक्त सचिन पाण्डेय पुत्र दिनेश पाण्डेय निवासी कस्बा व तहसील निजामाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के प्रकरण की मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) एसपी सिंह को नामित किया गया है।


अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) एसपी सिंह ने उक्त मजिस्ट्रीरियल जांच हेतु सर्व साधारण को सूचित किया है कि उक्त सम्बन्ध में जिस किसी को किसी भी तरह की कोई जानकारी देनी हो अथवा किसी भी तरह का मौखिकध्लिखित साक्ष्यध्बयान देना हो तो वह 15 दिन के अन्दर अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) न्यायालय कक्ष संख्या-45 कलेक्ट्रेट लखनऊ में किसी भी न्यायालय दिवस (अवकाश छोड़कर) न्यायालय समय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

 

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...