Breaking News

CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में “विश्व एकता सत्संग”

लखनऊ। सेवा में ही जीवन का आनन्द निहित है। सेवा परमोधर्म है, और यही आत्मा को परमात्मा से मिलाने को सर्वश्रेष्ठ साधन है। यह विचार हैं सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका एवं बहाई अनुयायी डॉ.भारती गांधी के, जो यहां सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोल रहीं थी। आगे बोलते हुए डॉ.गांधी ने कहा कि शान्ति से ही शान्ति आती है।

हम सब एक होकर आपसी भेदभाव मिटाकर मानवता की सेवा करें और भलाई का कार्य करें, तभी शान्ति की स्थापना हो सकती है। उन्होंने कहा कि विश्व शान्ति लाने में महिलाओं को विशेष रूप से आगे आना चाहिए व मानव जाति को करुणा, दया, प्रेम व सत्य का मार्ग दिखाना चाहिए। विश्व एकता सत्संग में आज कई वक्ताओं ने अपने सारगर्भित विचार रखे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मानवता की सेवा करने में जो संतोष व सुख मिलता है वह किसी और कार्य में नहीं। अन्त में सत्संग की संयोजिका वंदना गौड़ ने सभी को धन्यवाद दिया।

डा. भारती गांधी

About Samar Saleel

Check Also

सिर पर चोट का गहरा निशान… पास में पड़ी थी ईंट, मेडिकल छात्र की मौत; हिरासत में सात स्टूडेंट्स

शाहजहांपुर:  लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तिलहर थाना क्षेत्र में स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में ...