Breaking News

आज दायर कर सकते हैं निर्भया के दोषी दया याचिका, 7 दिन का मिला था वक्त

निर्भया के चारों दोषियों ने पांच दिन बीत जाने के बाद भी राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि संभवत मंगलवार (24 दिसंबर) को वे दया याचिका दायर करेंगे या फिर क्यूरेटिव अपील। दया याचिका दायर करने के लिए दी गई सात दिन की अवधि बुधवार (25 दिसंबर) को पूरी होगी।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने 18 दिसंबर को निर्भया के दोषी पवन गुप्ता, अक्षय सिंह, मुकेश और विनय शर्मा को नोटिस जारी किए थे कि वह एक सप्ताह के भीतर राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर कर सकते हैं।

25 दिसंबर को दया याचिका दायर करने के सात दिन पूरे हो रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी दोषी की तरफ से दया याचिका दायर नहीं की गई है। इस संबंध में तिहाड़ जेल के एडीजी राजकुमार का कहना है कि दोषियों को जिस दिन नोटिस जारी किया गया, उस दिन को सात दिनों में शामिल नहीं किया जाएगा। उनके पास अभी मंगलवार और बुधवार के दिन शेष हैं।

About Samar Saleel

Check Also

कम नहीं हो रहीं केसीआर की मुश्किलें; आखिर BRS को छोड़ नेता क्यों थाम रहे कांग्रेस का हाथ?

तेलंगाना। के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पार्टी की मुश्किलें कम ...