Breaking News

लखनऊः 25 को शाम पांच बजे तक बंद रहेगा नेट

लखनऊ। 23 दिसंबर की रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा खुलने की उम्मीद धूमिल हो गई। नेट को फिलहाल 25 दिसंबर की शाम आठ बजे तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यह फैसला कानून व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है। निजी दूरसंचार एजेंसियों की ओर से भी रात 11 बजे फोन पर एसएमएस जारी कर दिए गए कि सरकार के निर्देशानुसार अगली सूचना तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि लखनऊ में नेट की सेवाएं 19 दिसंबर को शहर में कई क्षेत्रों में बवाल व आगजनी के बाद शाम आठ बजे से बंद चल रही हैं।
सीएए को लेकर फैले तनाव के लगभग सप्ताह भर बाद सोमवार को मऊ और आजमगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। पूर्वांचल के सभी जिलों में हालात सामान्य रहे। मऊ में पिछले सात दिन तो आजमगढ़ में पांच दिन से इंटरनेट बंद था। वहीं भदोही में माहौल बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार 39 आरोपितों की जमानत कोर्ट ने खारिज कर दी है। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें जिला जेल भेज दिया गया है। इधर, वाराणसी के बजरडीहा में प्रदर्शन को भड़काने में शामिल आरोपितों की तलाश में कई जगह छापे मारे गए।

About Samar Saleel

Check Also

22 सालों तक प्रतिबंधित रही, अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म अब होगी रिलीज

अनुराग कश्यप को उनकी फिल्मों के विषय और अपने बेबाक स्वभाव के कारण बॉलीवुड के ...