Breaking News

यूपी गर्ल्स की 19वीं बटालियन एनसीसी लखनऊ द्वारा आयोजित आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

लखनऊ। राष्ट्रीय कैडेट कोर, लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन द्वारा 10 नवंबर 2022 से 17 नवंबर 2022 तक छावनी के आर्मी मेडिकल कोर सेंटर, लखनऊ में कमांडिंग ऑफीसर कर्नल दीपक कुमार के नेतृत्व में चल रहे आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन 17 नवंबर 2022 को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस शिविर में लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूल कॉलेज की बालिका कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

इस शिविर के दौरान कैडेट्स के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र का अध्ययन, गार्ड ऑफ ऑनर तथा व्यक्तित्व विकास, आपदा प्रबंधन, नेतृत्व, जीवन कौशल, आदि विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यातायात विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा, अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन उपकरणों के उपयोग, उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों द्वारा महिला सुरक्षा के अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई। इसके साथ ही कैरियर काउंसलिंग के अंतर्गत क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय से भर्ती अधिकारी कर्नल पी चटर्जी द्वारा सेना में युवाओं हेतु विभिन्न अवसर की जानकारी दी गई।

मेडिकल हॉस्पिटल अटैचमेंट के अंतर्गत चुनिंदा #कैडेट्स को बेस अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, जीवन रक्षक कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं (वाद-विवाद, बास्केटबॉल, खो-खो, फायरिंग, समूह गान, ड्रिल) भी आयोजित की गई। जिसमें कैडेट्स ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

लखनऊ मुख्यालय से ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने भी शिविर का निरीक्षण किया

कैंप कमांडेंट कर्नल दीपक कुमार ने कैडेट्स को पुरस्कृत करते हुए दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य पर केंद्रित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा शिविर के दौरान बालिका कैडेट्स को प्रशिक्षित करने हेतु विभिन्न स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों, एएमसी सेंटर के 1 MT Batallion के तमाम अधिकारियों को शिविर हेतु अनुमति एवं उचित व्यवस्था प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। एनसीसी गान के साथ यह प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...