राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 0.14 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 0.19 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 67.60 रुपये प्रति लीटर है। शनिवार को दिल्ली में डीजल का भाव प्रति लीटर 67.41 रुपये, जबकि पेट्रोल 74.74 रुपये प्रति लीटर था। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़े के मुताबिक दिल्ली के अलावे मुम्बई में पेट्रोल 80.53 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 70.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल का भाव 77.54 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 70.02 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 77.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 71.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। महानगरों के अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल आज 76.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.78 रुपये लीटर, फरीदाबाद में पेट्रोल 74.59 रुपये लीटर और डीजल 66.87 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 76.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.92 रुपये लीटर और गुड़गांव में पेट्रोल 74.40 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 66.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
शहर पेट्रोल का भाव डीजल का भाव
दिल्ली 74.88 67.60
मुंबई 80.53 70.93
कोलकाता 77.54 70.02
चेन्नई 77.85 71.48