देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड की मार दिल्ली में भी देखने को मिली है. यहां सर्दी ने 100 वर्ष से ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लोगों ने भी माना कि ऐसी ठंड दिसम्बर के महीने में आज से पहले कभी नहीं देखी. आपको जानकार हैरानी होगी कि दिल्ली की इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में हिंदुस्तान के पूर्व हॉकी खिलाड़ी अमरजीत सिंह फुटपाथ पर अपनी जिंदगी गुजारने के लिए विवश हैं. अमरजीत सिंह एथलेटिक्स में भी हिंदुस्तान का अगुवाई कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक अमरजीत सिंह हिंदुस्तान के लिए जूनियर हॉकी खेल चुके हैं अपने शानदार खेल के दम पर पहचान बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कई वर्ष लंदन व जर्मनी में भी बिताए. लेकिन अब यह खिलाड़ी दिल्ली के पहाड़ गंज एरिया में फुटपाथ पर अपना ज़िंदगी काटने को विवश है.
भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू को जब टि्वटर पर इस पूर्व खिलाड़ी के इन दशा का मालूम चला तो उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस पोस्ट पर ट्वीट करते हुए रिजिजू ने लिखा, ‘मैं सोशल मीडिया के जरिए लगातार यह कहता रहा हूं कि कोई भी जो सचमुच हिंदुस्तान के लिए खेला है व अब दयनीय दशा में जिंदगी जी रहा है तो उन्हें वित्तीय मदद दी जाएगी. अगर इनका पता मिल जाए तो हम महत्वपूर्ण मदद करेंगे.’