Breaking News

क्रू केबिन कर्मचारियों की हड़ताल से जर्मनी में कई उड़ाने रद्द

जर्मनी की सबसे बड़ी एयरलाइन लुफ्थांसा की सहायक कम लागत वाली जर्मनविंग एयरलाइन की परिचायकों की कड़े प्रतिबंधों के बाद सोमवार से शुरु हुयी तीन दिवसीय हड़ताल के कारण कई उड़ाने रद्द रही और करीब 18० उड़ानों को रद्द करना पड़ सकता है। जर्मनविंग एयरलाइन की परिचायकों की कड़े प्रतिबंधों के बाद सोमवार से शुरु हुयी तीन दिवसीय हड़ताल के कारण कई उड़ाने रद्द रही और करीब 180 उड़ानों को रद्द करना पड़ा सकता।

कर्मचारी यूनियन ने सोमवार से बुधवार तक कर्मचारियों को काम पर नहीं आने के लिये कहा है। कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को कहा कि जर्मनविंग्स एयरलाइन का प्रबंधन उड़ान संचालन के भविष्य के लिये कर्मचारियों को लेकर उसका दृष्टिकोण स्पष्ट नहीं है। अक्टूबर में भी यूनियन के सदस्यों ने वेतन वृद्धि, बेहतर पेंशन योजनाओं और अन्य मांगों को लेकर फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख के हवाई अड्डों पर काम करना बंद कर दिया।

जर्मनविंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रांसेस्को साइंऔरटेनो ने कहा कि “बहुत महत्वपूर्ण छुट्टी के मौसम” और ‘मौजूदा मुश्किल बाजार दौर’ में हड़ताल की आलोचना की है।

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...