Breaking News

तो ये है अजय देवगन की ख़ामोशी का राज़ कहा : मेरी पत्नी मुझे…

‘द कपिल शर्मा शो’ का आगामी वीकेंड प्यार, रोमांस व कॉमेडी से भरपूर रहने वाला है. इसमें अजय देवगन व काजोल अपनी आगामी अपनी फिल्म ‘तानजी:द अनसंग वॉरियर का प्रमोशन करते नजर आएंगे. इस दौरान कपल कुछ मजेदार किस्से भी शेयर करते दिखेंगे. शो में कपिल ने अजय से पूछा कि कहीं आपका स्वभाव इसलिए तो शांत नहीं है, क्योंकि काजोल बहुत बातें करती हैं. इस पर एक्टर ने जवाब दिया,’हां, यह हकीकत है, उन्हें मेरे बदले में बोलने की आदत है.’

साथ ही कपिल ने उनसे पूछा कि ऐसी अफ़वाह है कि जब किसी फिल्म में काजोल के गिरने वाला दृश्य होता है तो वह फिल्म हिट हो जाती है. क्या इसीलिए अजय ने ऐसे कुछ दृश्य अपनी फिल्म ‘तानाजी’ में दिखाने की प्रयास की है. यह सुनकर अजय बोले, ‘उसे सचमुच में गिरते हुए दिखाने से घर पर मेरा कार्य डबल हो जाएगा (हंसते हुए).’ हालांकि काजोल ने सहमति जताते हुए कहा-इस बात में कुछ सच्चाई जरूर है, क्योंकि मेरी अधिकतर फिल्मों में मेरे गिरने वाले दृश्य हैं.

इसके बाद कपिल ने अजय से अजीब सा सवाल पूछ लिया कि अजय व काजोल जब किसी दूसरे की फिल्म में कार्य करते हैं तो क्या उनकी भिन्न-भिन्न वैनिटी वैन होती है, लेकिन जब दोनों जब होम प्रोडक्शन में कार्य करते हैं तो केवल एक ही वैनिटी का प्रयोग करना पसंद करते हैं. इस पर अजय का जवाब था,”नहीं, यदि मेरा प्रोडक्शन होता है तो हमारी वैनिटी वैन ही नहीं होती है!”

About News Room lko

Check Also

सोनिया बंसल 2025 के लिए बेहद उत्साहित, फिल्म ‘चार कदम’ से बतौर स्टोरी राइटर करेंगे डेब्यू 

बिग बॉस सीजन 17 की फेम सोनिया बंसल ने आगरा से बॉलीवुड और तेलुगु फिल्म ...