इजरायल (Israel) ने अपने सबसे बड़े प्राकृतिक गैस फील्ड लेविएथान से देश के ट्रांसमिशन तंत्र को गैस देना प्रारम्भ कर दिया है। ऊर्जा मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खबर एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गैस फील्ड की खोज भूमध्य सागर में 2010 में हुई थी व इसमें 500 अरब घनमीटर है।
लेविएथान में चार उत्पादन के कुए हैं, जिनसे गैस एक पाइपलाइन के माध्यम से सैकड़ों किलोमीटर दूर जाती है। मंत्रालय के अनुसार, गैस फील्ड के रूप में इजरायल की ऊर्जा अर्थव्यवस्था को प्राकृतिक गैस के स्रोतों में अलावा संग्रह की आवश्यकता पूरी करती है, जिससे वह पड़ोसी राष्ट्रों मिस्र व जॉर्डन (Jordan) औरतक प्राकृतिक गैस का निर्यात कर लेता है।
इजरायल के ऊर्जा मंत्री युवल स्टीनिट्ज ने कहा, “इजरायल के लिए यह पर्व का दिन है। यह अत्यंत जरूरी वृहद आर्थिक तथा भू- सियासी घटना है। ” उन्होंने कहा, “लेविएथन के विकास के लिए धन्यवाद, इजरायल की जनता अगले 25 वर्षों में अरबोंकमाएगी। “