Breaking News

नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन को लेकर कसा तंज़, कहा ये…

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर शुक्रवार को शिवसेना पर बड़ा हमला बोला. गडकरी ने शिवसेना पर सीएम पद को लेकर अपनी विचाराधारा के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा- शिवसेना ने सीएम पद के लिए अपनी विचारधारा के साथ समझौता किया है, व सत्ता के लिए कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना एक साथ आई है. उन्होंने आगे बोला कि शिवसेना सिर्फ भगवा होने का दावा करती है लेकिन वास्तविकता ये है कि वे कांग्रेस पार्टी के रंग में रंग चुकी है.

गौरतलब है कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन, सीएम पद को लेकर आपसी खींचतान के बाद शिवसेना गठबंधन से अलग हो गई. उसने प्रदेश में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाई है. जिसके बाद से शिवसेना व भाजपा के बीच लगातार बयानबाजी जारी है.

 

About News Room lko

Check Also

संविधान में समाजवादी-धर्मनिरपेक्ष जैसे शब्द जाेड़ने के केस में फैसला सुरक्षित; कोर्ट ने की कई अहम टिप्पणी

नई दिल्ली। संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष (Socialist and Secular) शब्द शामिल किए ...