Breaking News

एनडीए गठबंधन का भाग रही शिवसेना ने पाक पर की हुई सर्जिकल हड़ताल के प्रभाव पर उठाए सवाल

कुछ समय पहले तक एनडीए गठबंधन का भाग रही उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने नरेन्द्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में पाक पर किए गए सर्जिकल हड़ताल के प्रभाव पर सवाल उठाया है. शिवसेना ने 2016 में हुई पाक की सर्जिकल हड़ताल के असर पर शुक्रवार को सवाल उठाए व बोला कि ऐसा माना जा रहा था कि इससे पाकिस्तानी आतंकवादियों के हौसले पस्त होंगे लेकिन यह केवल एक ‘भ्रम बन कर रह गया है, क्योंकि हिंदुस्तान के सैनिक अब भी कश्मीर में आतंकवादी हमलों में जान गंवा रहे हैं. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में बोला गया कि सीमाओं का अशांत होना देश के लिए अच्छा नहीं है. पार्टी ने जम्मू और कश्मीर में बुधवार को आतंक निरोधी अभियान के दौरान महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले सेना के जवान संदीप रघुनाथ सावंत की मृत्यु की पृष्ठभूमि में यह कहा.

संपादकीय में बोला गया, ”कश्मीर में नए वर्ष की आरंभ अच्छी नहीं हुई. सातारा के जवान संदीप सावंत कश्मीर में शहीद हो गए हैं. नौशेरा क्षेत्र में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में संदीप सावंत सहित दो जवान शहीद हो गए. गत एक महीने में महाराष्ट्र के सात-आठ जवान शहीद हुए हैं. इसके लिए महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी जिम्मेदार नहीं है. बार-बार बोला जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर की हालात नियंत्रण में है. लेकिन ये कितना हकीकत है?

शिवसेना ने सवाल उठाए कि सर्जिकल हड़ताल व अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को समाप्त करने के बाद कश्मीर में दशा कितने सुधरे हैं. हालांकि इसमें उसने यह भी बोला कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करना एक अच्छा कदम था. इसमें बोला गया, ‘कश्मीर की सीमा पर जिस प्रकार जवानों का खून बह रहा है, उसका सीधा मतलब ये है कि कश्मीर में सब कुछ अच्छा नहीं है व पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद तथा घुसपैठ रुकी नहीं है.’

शिवसेना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोला कि वह सर्जिकल हड़ताल को सियासी फायदा के लिए भुना रही है. बताते चलें कि वर्ष 2016 में पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादी हमले के बाद इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानी सीमा में जाकर आतंकवादियों को निशाना बनाया था व उसके आतंकवादी कैंप को तबाह किया था.

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...