चैम्पियन दीपिका पल्लीकल ने टखने की चोट के कारण अंतिम समय में 74वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया है, जिससे ग्रेटर नोएडा में होने वाली घरेलू प्रतियोगिता को करारा झटका लगा है। पल्लीकल ने ने 29 अगस्त से तीन सितंबर तक होने वाले चाइना ओपन से पहले चोट के बढ़ने के डर से कल पहला दौर का मैच नहीं खेलने का फैसला किया।
पल्लीकल ने भारतीय स्क्वाश रैकेट्स महासंघ को राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से अपने हटने की सूचना देने के बाद कहा, ‘‘यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे हटना पड़ा। मेरा आगामी सत्र काफी अहम है, मैंने सोचा कि नया सत्र शुरू होने से पहले मुझे पूरी तरह फिट होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये आगे काफी अहम वर्ष होगा, अगले साल हमें राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल खेलने हैं, इसलिये मुझे लगता है कि सत्र के लिये ठीक तरह से तैयार होने के लिये मुझे अपने टखने को उबरने के लिये कुछ समय देना चाहिए।
Tags Commonwealth defending champion Deepika Pallikal Indian Squash Racquets Federation national squash championship New delhi
Check Also
चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला
बंगलूरू। कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के ...