Breaking News

इस पूर्व क्रिकेटर के बेटे ने चौबीस वर्षीय युवती को कार से मारी टक्कर

हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सबा करीम के बेटे फिदेल करीम (28) ने पेडर रोड में चौबीस वर्षीय युवती सिद्धि मंडल को अपनी कार से टक्कर मार दी हादसे में बुरी तरह से घायल सिद्धि को तुरंत पास के जसलोक अस्पताल ले जाया गया वहीं समाचार लिखे जाने तक वह अचेत थी जंहा दक्षिण मुंबई के पुलिस ऑफिसर के मुताबिक फिदेल करीम को हिरासत में ले लिया गया उसे अरैस्ट किए जाने की कार्रवाई की जा रही है पुलिस करीम के विरूद्ध आईपीसी की धारा 279  338 के तहत मुद्दा दर्ज किया गया है

सूत्रों से मिली जानकारी के लिए पुलिस ऑफिसर ने बताया कि घटना बीते मंगलवार यानी 7 जनवरी 2020 की शाम करीब 6:30 बजे विला थेरेसा स्कूल के पास की है करीम केम्पस कॉर्नर से दक्षिण मुंबई की तरफ जा रहा था पेशेवर फुटबॉल कोच करीम अपनी गाड़ी से प्रैक्टिस के लिए जा रहा था वहीं यह बोला जा रहा है तभी उसने पैदल सड़क पार कर रही सिद्धि को टक्कर मार दी

जानकारी के लिए हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सिद्धि उस इलाके में घरों में साफ-सफाई का कार्य करती है जंहा यह बोला जा रहा है हादसे के वक्त करीम दूसरी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था पूर्व विकेट कीपर सबा करीम इस समय बीसीसीआई के क्रिकेट परिचालन में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है

About News Room lko

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...